/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/UYeYZXpDeaQzB6hUx2l7.jpg)
पदाधिकारी शामिल Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददातापश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम की आड़ में हो रहे हिंदुओं के सुनियोजित नरसंहार और दंगों को लेकर करनी सेना का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है।
ममता सरकार को जमकर घेरा और उनका पुतला जलाया
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में आज सुरादाबाद में एक जबरदस्त प्रदर्शन हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार को जमकर घेरा और उनका पुतला फूंका। करनी सेना ने भारत सरकार और महामहिम राष्ट्रपति से मांग की कि ममता सरकार को तत्काल बर्खास्त कर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
इस प्रदर्शन में कई ज़िलों और प्रदेशों के पदाधिकारी शामिल हुए। जिनमें शामिल थे:
चेतन्य सिंह राणा (प्रदेश अध्यक्ष, प.उ.प्र.)
ठा. सुकेश सिंह (जिलाध्यक्ष)
अंकित चौहान व अमित सिंह (प्रदेश/जिला उपाध्यक्ष, युवा विंग)
अखिलेश सिंह कठेरिया व अभिरित प्रताप सिंह (प्रदेश मंत्री)
इसके साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिनमें प्रिंस ठाकुर, अनमोल प्रजापति, गुड्डू राजपूत, बोबी डाकर, आकाश ठाकुर, रामफल, ओमवीर राजपूत, आशुतोष, दिनेश, राहुल सैनी समेत अन्य युवाओं ने भी जमकर नारेबाज़ी की।
ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा ने कहा – “हिंदुओं का खून अब और नहीं बहने देंगे। यदि केंद्र सरकार ने ममता सरकार पर कार्रवाई नहीं की, तो करनी सेना उग्र आंदोलन करेगी।”
यह आंदोलन पश्चिम बंगाल की सत्ता के खिलाफ एक कड़ा संदेश बनकर उभरा है, और अब यह देखना होगा कि केंद्र सरकार इस जन आक्रोश को किस तरह से जवाब देती है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर
यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में