Advertisment

Moradabad: करणी सेना उपाध्यक्ष कैराना सांसद इकरा हसन पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है ... कबूल है... कबूल है।

Moradabad: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कैराना सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी की है। राणा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा-मैं कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूं।

author-image
YBN Editor MBD
बीजेपी एडिट

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कैराना सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी की है। राणा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा-मैं कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूं। वह भी कबूल करें। वह मुस्लिम धर्म अपनाए रखें। मेरे घर में नमाज पढ़ें। मुझे कोई एतराज नहीं है। बशर्ते मैंने अपनी शर्तें रखी हैं कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे। मैं हिंदू ही रहूंगा। ऐसे ही टीका लगाऊंगा क्योंकि हमें यही रहना है, हिंदू-मुस्लिम भाई। मुझे

इसके साथ ही उन्होंने सांसद को लेकर कई पोस्टें कीं। हालांकि विवाद होने पर दो घंटे बाद ही योगेंद्र सिंह राणा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। रिपोर्टर ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल नंबर बंद था। वह अपने घर पर भी नहीं हैं।

ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा

कैराना सांसद इकरा हसन अभी अविवाहित हैं। मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं। मेरा घर मकान भी ठीकठाक है। मेरे पास जमीन जायदाद और माल भी कम नहीं है। मुरादाबाद में मेरे कई मकान हैं। मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है।

इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं। मैं उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा। लेकिन एक शर्त है कि असदुद्दीन ओवैसी और अबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे।

Advertisment

मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है ... कबूल है... कबूल है।

ikra edit
Photograph: (Moradabad)

पोस्ट और वीडियो को लेकर सपाइयों में गुस्सा है। इस वीडियो और पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ। करीब 181 लोगों ने कमेंट किए। इसके बाद ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने अपने फेसबुक पेज से वीडियो और विवादित पोस्ट हटा दिए हैं।

इस बात पर क्या बोली इकरा 

इकरा ने ADM पर अपमानित करने का आरोप लगाया था सहारनपुर में कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने एडीएम (ई) संतोष बहादुर सिंह पर अपमान करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि 1 जुलाई को वह छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ एडीएम से मिलने पहुंची थीं। दोपहर करीब एक बजे इकरा को कार्यालय से बताया गया कि एडीएम लंच पर हैं। अपनी समस्याएं पत्र के माध्यम से दे दें। मगर सांसद और चेयरपर्सन ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर समस्याएं रखने की बात कही। दोपहर करीब 3 बजे एडीएम संतोष बहादुर सिंह से दोनों की मुलाकात हुई। इकरा का आरोप है कि बातचीत के दौरान एडीएम ने गलत व्यवहार किया। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को डांटा। मुझसे भी अभद्र भाषा में बात की। यहां तक कि हमसे कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। महिला नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी सांसद के आरोपों की पुष्टि की है।

ikra rani
कैराना सांसद इकरा हसन Photograph: (Moradabad)

वहीं एडीएम (ई) संतोष बहादुर सिंह ने वीडियो बयान जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया था। उन्होंने इसे राजनीतिक बयानबाजी करार दिया है। इस पर इकरा हसन ने पलटवार करते हुए कहा कि एक साल में हमने किसी अधिकारी से शिकायत नहीं की। लेकिन जब बात सम्मान की हो तो चुप रहना भी अपराध है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे

यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार

Advertisment
Advertisment