/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/kavar-edit-2025-07-11-18-02-48.jpg)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद। हाईवे पर कांवड़िए जत्थों में चलेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में गुलदार देखे गए हैं। जिनसे बचाव के लिए कावड़ यात्री जत्थे में ही चलेंगे।
डीजे की ऊंचाई और ध्वनि स्तर के लिए विशेष सतर्कता बरतें
मुरादाबाद। हाईवे पर कांवड़िए जत्थों में चलेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में गुलदार देखे गए हैं। जिनसे बचाव के लिए कांवड़ यात्री जत्थे में ही चलें और किसी भी असुविधा की स्थिति में तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें ताकि त्वरित रूप से जरूरी कदम उठाए जा सकें। डीजे की ऊंचाई और ध्वनि स्तर के लिए विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र या ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर न चलें। जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ यात्री अपने पास पहचान पत्र अवश्य रखें साथ ही किसी भी असुविधा की स्थिति में पुलिस प्रशासन से सहयोग लें।
बैठक में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र, एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह. सभी एसडीएम, सीओ आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा
यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर फलेदा में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, फर्जीवाड़े से उठा लिया गया भुगतान