Advertisment

Moradabad: केजीके कॉलेज ने पृथ्वी की सुरक्षा का लिया संकल्प

Moradabad: आज मुरादाबाद शहर के केजीके कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाया गया, जिसमे विश्वविद्यालय  के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सुरक्षा का संदेश देकर पृथ्वी के महत्व को समझाया।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता आज मुरादाबाद शहर के केजीके कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाया गया, जिसमे विश्वविद्यालय  के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सुरक्षा का संदेश देकर पृथ्वी के महत्व को समझाया। रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कार्यक्रमअधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार करनवाल ने पृथ्वी की सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि हमें रीसाइकिल, रीयूज, रिड्यूस  (थ्रीआर) का पालन करना चाहिए।  पृथ्वी और वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक, कागज,लकड़ी आदि का कम उपयोग करना चाहिए।

Advertisment

पृथ्वी दिवस के महत्व को समझया गया 

वानिकीयकरण और पौधरोपण करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने छात्रों के साथ मिल कर कॉलेज में पौधे भी लगाए और छात्रों को बताया कि जिस तरह हम अपनी देखभाल करते है। उसी तरह हमे पेड़, पौधों और जंगलों की देखभाल करना चाहिए, जिससे हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहे। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रित रखने की दिशा में प्रयास करना चाहिये। समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए। इस दौरान कॉलेज के जितेंद्र, मनोज, नेहा, स्नेहा, शालिनी, चंद्रांश कौशिक, देव वर्मा, विवेक पाल, अंजली गौतम, ज्योति, कविता आदि थे। सनद रहे कि पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। 

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment
Advertisment