Advertisment

Moradabad: लेडी भू माफिया का मुरादाबाद और आसपास जिलों की जमीनों पर कब्जा; खड़ा किया सिंडिकेट गैंग

Moradabad: महिला मुरादाबाद और संभल में झगड़े की जमीनों को कब्जाने के बड़े-बड़े कांट्रेक्ट लेती है। इसके बाद अफसरों के यहां अपनी उठ-बैठ का फायदा उठाकर जमीनों पर कब्जे करती है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद की एक लेडी भू माफिया इन दिनों सुर्खियों में है। इसकी हरकतों से बड़े बड़े अफसर हैरान हैं। ये लेडी भू माफिया मुरादाबाद और आसपास के जिलों में झगड़ों की जमीनें खरीदकर उन पर कब्जे कराती है। ये महिला मुरादाबाद और संभल में झगड़े की जमीनों को कब्जाने के बड़े-बड़े कांट्रेक्ट लेती है। इसके बाद अफसरों के यहां अपनी उठ-बैठ का फायदा उठाकर जमीनों पर कब्जे करती है।

45 साल की विधवा महिला अपने सिंडिकेट को रन कर रही है

संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में करीब 5 करोड़ रुपए की जमीनों पर कब्जे जमा चुकी यह महिला अब मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में सक्रिय है। करीब 45 साल की ये महिला विधवा है और मुरादाबाद सिटी में रहती है। खुद को अफसरों के सामने बेचारा और बेसहारा के तौर पर पेश करके ये बाकायदा अपने सिंडिकेट को रन कर रही है।  

लेडी भू माफिया गैंग ने झगड़े की जमीनों के एग्रीमेंट कराने शुरू किए

मुरादाबाद मंडल के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में शहबाजपुर गांव में इस महिला ने करीब 5 करोड़ रुपए की झगड़े की जमीनों पर कब्जा किया और कब्जा लेने के बाद जमीनें बेच दीं। शहबाजपुर में इस महिला के आतंक के शिकार लोगों का कहना है कि महिला ने झगड़े की जमीनें अपने और अपने साथी गुरमीत के नाम पर एग्रीमेंट कराए थे। इसी गांव में मस्जिद की जमीन पर भी ये गैंग कब्जा कर चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की कब्रिस्तान की जमीन पर भी इस गैंग की नजर है। महिला ने पाकबड़ा में भी विवादित जमीनों पर हाथ डालना शुरू कर दिया है। यहां भी इस लेडी भू माफिया गैंग ने झगड़े की जमीनों के एग्रीमेंट कराने शुरू किए हैं।

खुद को निरीह और बेसहारा के तौर पर अफसरों के सामने प्रस्तुत करती है 

एग्रीमेंट कराने के बाद ये महिला खुद को निरीह और बेसहारा के तौर पर अफसरों के सामने प्रस्तुत करती है और अपनी जमीनों पर दूसरे लोगों के कब्जे होने की बात कहकर कब्जे दिलाने की गुहार लगाती है। पिछले एक साल में यह महिला गैंग करीब 5 करोड़ रुपए की विवादित जमीनों को इसी तर्ज पर कब्जा चुका है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया

यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया

Advertisment
Advertisment