/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/7u9VArlKz1jRVOQroN70.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।ईंट भट्टे में पार्टनरशिप करने के नाम पर जालसाजी से 21 लाख 85 हजार रुपए ठग लिए। रुपए वापस मांगने पर मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया और धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
वादे अनुसार रूपये वापस नहीं किए जाने पर रंजिश रखने लगा
नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी आफताब आलम हाशमी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि सूरजननगर चौकी क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना निवासी एक ईंट भट्टा स्वामी से उसकी पुरानी जान पहचान थी। जून 2022 में भट्टा स्वामी ने अपनी जरूरत बताते हुए उससे 50000 रुपए उधार लिए थे। आरोप है कि बाद में भट्टा स्वामी ने उसे अपनी बातों में फंसा कर अपने ईंट भट्टे में साझेदारी का झांसा देते हुए अलग-अलग तारीखों में 21 लाख 85 हजार रुपए ले लिए। रुपए मांगने पर काफी दिनों तक टालमटोली और झूठे वादे देखर टालता रहा लेकिन कुछ दिन बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। तब उसने 12 नवंबर 2024 को पुलिस को भट्टा स्वामी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। जिस पर भट्टा स्वामी को पुलिस द्वारा कोतवाली बुलाया गया। जहां पर उसने पीड़ित से रुपए लिए जाने की बात स्वीकार करते हुए 25 नवंबर 2024 तक रुपए वापस करने का वादा किया लेकिन वादे अनुशार भट्टा स्वामी ने रुपए वापस नहीं किए और उससे रंजिश रखने लगा।
पीड़ित ने बताया कि 16 अप्रैल 2025 को आरोपी ने अपने पुत्र व कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर सरकड़ा परम चौराहे पर घेर लिया। भट्टा स्वामी के पुत्र ने धमकाते हुए तमंचा निकालकर उस पर फायर कर दिया इत्तफाक से फायर मिस हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडों से पीड़ित को बुरी तरह से मारा पीटा और रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने कि मांग की है।
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराई 2 करोड़ रूपये की जमीन
यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की कार ने मासूम को कुचला,मासूम ने मौके पर तोड़ा दम
यह भी पढ़ें:सीएनएस अकैडमी में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
यह भी पढ़ें:महमूद मदनी के समर्थन में उतरे पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन