/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/er-2025-09-13-09-43-35.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में VDO (ग्राम विकास अधिकारी) की नौकरी दिलवाने के नाम पर एक शख्स से लाखों रुपये ठग लिए गए। पीड़ित को झांसे में लेने के लिए आरोपियों ने खुद को सचिवालय लखनऊ से जुड़ा बताया, इतना ही नहीं ठगी के शिकार शख्स को भरोसे में लेने के लिए आरोपियों ने बकायदा सचिवालय में तैनात एक शख्स से फोन पर बात भी कराई। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो आरोपियों से रुपयों को वापस लेने को कहा, तब आरोपियों ने पैसे न देने और शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
आरोपी को पहले से ही जानते थे पीड़ित
मुरादाबाद में थाना सिविल लाइन इलाके के हरथला इतवार का बाजार निवासी आरिफ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पड़ोस में रहने वाले रईस आलम, उसकी पत्नी फरजाना, बेटे आलम, शाहनवाज और जफर पहले से उनके परिचित थे और उनके घर आना-जाना था। उन्होंने पहले भरोसा दिलाया कि सचिवालय लखनऊ में उनके अच्छे संबंध हैं और वह सरकारी नौकरी लगवा सकते हैं।
सचिवालय का बताकर फर्जी अधिकारी से बात कराई
इतना ही नहीं, पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए रईस आलम ने फोन पर, खुद को सचिवालय में तैनात राकेश गिरी नाम के शख्स से भी बात कराई। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने नौकरी लगाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित उनके झांसे में आ गया और 30 जून 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच आरिफ ने 5.41 लाख रुपये रईस आलम व उसके परिवार के खातों में ट्रांसफर किए, जिसके सबूत के तौर पर दस्तावेज़ भी पुलिस को दिए। जबकि बाकी, 4.59 लाख रुपये नकद घर पर ही दे दिए।
आरोपी बोले - धोखाधड़ी करना ही हमारा काम है, हमारी पुलिस में अच्छी पकड़ है
पीड़ित ने बताया कि 22 फरवरी 2024 को जब रिजल्ट आया तो उनका रोल नंबर नहीं आया। जिसके बाद जब आरिफ ने नौकरी और पैसे की बात उठाई तो रईस आलम ने उन्हें एक ज्वाइनिंग लेटर भी दिया, जिसकी जांच कराने पर वह फर्जी निकला। बाद में जब आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि धोखाधड़ी करना ही हमारा काम है, हमारी पुलिस में अच्छी पकड़ है। कार्यवाही की तो फर्जी केस में फंसा देंगे।
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले; बजरंग दल के लोगों ने काटा हंगामा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गोकशी के एक गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़; गोली लगने से बदमाश हुआ घायल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना