/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/rf67-2025-08-20-08-17-05.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता आईपीएल की तर्ज पर एमसीएक्स में सट्टा लगाने के नाम पर सराफ परिवार से करोड़ों रुपये का सोना-चांदी हड़पने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर भाजपा नेता समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भी शामिल है।
आरोपियों ने सट्टे में फंसाकर दी ठगी
कोतवाली चौराहा गली निवासी सराफ नीरज रस्तोगी ने बताया कि उनका भाई कपिल रस्तोगी दीनदयाल नगर में एनकेएस ज्वैलर्स प्रा. लिमिटेड नाम से कारोबार करता है। उनके मुताबिक मुगलपुरा के मोहल्ला कानून गोयान निवासी दीपक रस्तोगी, नागफनी के दीवान का बाजार निवासी अर्पित भटनागर उर्फ विभोर भटनागर और मंडी बांस मोहल्ला जिलाल स्ट्रीट निवासी रूपेश बंसल ने पहले एमसीएक्स में सट्टा लगवाया और फिर उनके पास रखा 1.23 किलोग्राम सोना और 562 चांदी के सिक्के हड़प लिए। सोने की कीमत करीब 1.11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, भाजपा नेता का नाम सामने आने से सियासी गलियारों में भी हलचल मच गई है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार