Advertisment

Moradabad: बार चुनाव की तारीख को लेकर वकीलों का प्रदर्शन, फर्जी दस्तखत का आरोप

Moradabad: बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन भवन परिसर में धरना प्रदर्शन कर चुनाव को निर्धारित तिथि पर ही कराने की मांग की।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताबार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन भवन परिसर में धरना प्रदर्शन कर चुनाव को निर्धारित तिथि पर ही कराने की मांग की। प्रदर्शनकारी वकीलों ने बार काउंसिल के एक पत्र को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisment

धरना स्थल पर वकीलों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी

वकीलों का कहना है कि बार काउंसिल से जारी एक पत्र पर चेयरमैन के फर्जी दस्तखत किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों की मिलीभगत से चुनाव को टालने की साजिश रची जा रही है, जिससे निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। धरना स्थल पर वकीलों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि चुनाव को समय पर नहीं कराया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वकीलों ने यह भी कहा कि एसोसिएशन का संविधान स्पष्ट है और उसकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ-साथ युवा वकील भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने मांग की कि फर्जी दस्तखत के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है। चुनाव की नई तारीख को लेकर असमंजस बरकरार है, जिससे वकीलों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी

यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम

Advertisment
Advertisment