/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/kHJv6PYgrRLLnImmzMV8.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।कटघर क्षेत्र के शिवपुरी में गैस पाइपलाइन डालने के नाम पर सड़कों को तीन महीने पहले खोद दिया गया था, लेकिन आज तक उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऊबड़-खाबड़ सड़कों के कारण राहगीर आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं
करीब 15 हजार की आबादी वाले इस इलाके की सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि धूल उड़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। बच्चों और बुजुर्गों में खांसी और फेफड़ों की बीमारी की शिकायतें बढ़ गई हैं। ऊबड़-खाबड़ सड़कों के कारण राहगीर आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं, वहीं वाहन चालकों के लिए ये सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जल आपूर्ति के समय सड़क पर जलभराव की स्थिति भी बन जाती है, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं। लोगों का कहना है कि गैस पाइपलाइन डालने वाली कंपनी और उसके ठेकेदार ने सड़क खोदकर छोड़ दी और कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है।
क्षेत्रवासियों में ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए