/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/dfdfgggg-2025-07-12-14-17-13.jpg)
कुएं से झांकता तेंदुआ Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकांठ थाना क्षेत्र के मानकुवा गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ खेत में बने नलकूप के खुले कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने तेंदुए की आवाजें सुनकर जब कुएं में झांका तो वहां तेंदुआ फंसा हुआ नजर आया। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को डियर पार्क में सुरक्षित छोड़ दिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/dcdcdcdc-2025-07-12-14-18-18.jpg)
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। विशेषज्ञों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ करीब 7 से 8 माह का है और किसी जंगल से भटककर गांव की ओर आ गया होगा। रेस्क्यू टीम ने तेंदुए की सेहत की जांच की, जिसके बाद उसे डियर पार्क में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते वन विभाग को सूचना न दी जाती तो तेंदुए की जान भी जा सकती थी। वहीं, तेंदुए के कुएं में गिरने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन्यजीवों को लेकर किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में वन्यजीवों की हलचल की निगरानी के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
यह भी पढ़ें:प्रसाद में जहर देकर युवती की हत्या का आरोप, सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज