Advertisment

Moradabad: खेत में बने नलकूप के कुएं में गिरा तेंदुआ, घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया सुरक्षित

Moradabad: कांठ थाना क्षेत्र के मानकुवा गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ खेत में बने नलकूप के खुले कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने तेंदुए की आवाजें सुनकर जब कुएं में झांका तो वहां तेंदुआ फंसा हुआ नजर आया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

कुएं से झांकता तेंदुआ Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकांठ थाना क्षेत्र के मानकुवा गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ खेत में बने नलकूप के खुले कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने तेंदुए की आवाजें सुनकर जब कुएं में झांका तो वहां तेंदुआ फंसा हुआ नजर आया। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

Advertisment

रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को डियर पार्क में सुरक्षित छोड़ दिया 

वाईवीएन
Photograph: (Moradabad)

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। विशेषज्ञों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ करीब 7 से 8 माह का है और किसी जंगल से भटककर गांव की ओर आ गया होगा। रेस्क्यू टीम ने तेंदुए की सेहत की जांच की, जिसके बाद उसे डियर पार्क में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते वन विभाग को सूचना न दी जाती तो तेंदुए की जान भी जा सकती थी। वहीं, तेंदुए के कुएं में गिरने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 

Advertisment

वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन्यजीवों को लेकर किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में वन्यजीवों की हलचल की निगरानी के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस

यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर

Advertisment

यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

यह भी पढ़ें:प्रसाद में जहर देकर युवती की हत्या का आरोप, सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment