Advertisment

Moradabad: पाकबड़ा में फिर दिखाई दिया तेंदुआ; लोगों में दहशत

Moradabad: टीम ने ग्रामीणों को सचेत रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी। अभी कुछ दिन पहले वन विभाग ने ग्रोथ सेंटर पॉकेट बी में एक तेंदुए को पिंजरे में कैद किया था

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव के बाहर कब्रिस्तान में बुधवार को एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तेंदुआ को देखते ही बच्चे भागकर घरों में दुबक गए। गांव के लोग लाठी डंडे लेकर तेंदुआ को भगाने के लिए निकले लेकिन वह कुछ ही देर में आंखों से गायब हो गया।

सूचना मिलने पर  वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची

रतनपुर के ग्रामीणों ने तेंदुआ के बारे में प्रधान के पति नजाकत अली को जानकारी दी। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी। इस पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया और वहां कब्रों पर बने तेंदुए के पंजों के निशान की तस्वीरें लीं। फुट प्रिंट से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो गई।

टीम ने ग्रामीणों को सचेत रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी। अभी कुछ दिन पहले वन विभाग ने ग्रोथ सेंटर पॉकेट बी में एक तेंदुए को पिंजरे में कैद किया था। तेंदुए के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी।

अब दोबारा तेंदुए के दिखाई देने से रतनपुर कलां व आसपास के गांवों में डर का माहौल है। ग्रामीण वन विभाग से जल्द इस तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाया कि तेंदुआ आबादी के इतने नजदीक क्यों आ रहा है। अधिकतर हिंसक तेंदुआ ही गांव की तरफ हमला करने के लिए आते हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment
Advertisment