Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद के यूसुफपुर नागलिया में तेंदुए का आतंक, किसान पर हमला, दहशत में ग्रामीण

Moradabad: गांव के पास स्थित खेत में किसान नराई कर रहा था, तभी अचानक बाग से निकलकर एक तेंदुआ उस पर टूट पड़ा। हमले में किसान मोहम्मद पधान गंभीर रूप से घायल हो गए ।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर नगलिया में शुक्रवार की सुबह तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, गांव के पास स्थित खेत में किसान नराई कर रहा था, तभी अचानक बाग से निकलकर एक तेंदुआ उस पर टूट पड़ा। हमले में किसान मोहम्मद पधान गंभीर रूप से घायल हो गए । चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान अशरफ भी मौके पर दौड़े,उन पर भी हमला कर दिया, घायलों की चीख पुकार सुन कर दौड़े ग्रामीणों  को देख तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया।

घायल किसान को तत्काल ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया

गांव के ही युवा समाजसेवी डॉ विलल ने बताया कि घायल किसान को तत्काल ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है , जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन हमले के कारण शरीर पर गहरे घाव आए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पाकबड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम गांव व आसपास के खेतों में तेंदुए की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से गांव के आसपास जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी हुई है। लोगों ने बताया कि रात में अक्सर खेतों में जानवरों की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन तेंदुए के आने की आशंका किसी को नहीं थी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग अब खेतों पर अकेले जाने से डर रहे हैं। महिलाओं और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।

वन विभाग ने मौके पर पिंजरा लगाने और तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है

वन विभाग ने मौके पर पिंजरा लगाने और तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारी ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति अकेले खेतों में न जाए और तेंदुए के दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें। फिलहाल पूरे क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त कर रही है, ताकि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सके। इस घटना से इलाके में वन्यजीव सुरक्षा और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, तब तक उनकी जान को खतरा बना रहेगा। क्षेत्र में दहशत का आलम यह है कि खेतों में काम करने वाले किसान अब समूह में ही जाने का फैसला कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप:  खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Advertisment