Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में छाया तेंदुए का आतंक; वन विभाग की टीम ने लगए पिंजरे

Moradabad: मजबूरी में घर से बाहर निकलना पड़ता है तो महिलाएं और बच्चे घरों के अंदर ही रहते हैं। किसान खेतों में काम करने के लिए अब समूह बनाकर ही जा रहे हैं। कई बार तेंदुए को गांव के पास देखा गया है, जिससे लोग बेहद सहमे हुए हैं।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

तेदुआ पकड़ने के लिये लगे पिंजरे Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एसीजेड और यूसुफपुर नांगलिया गांव में इन दिनों तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। बीते एक महीने से तेंदुआ अपने परिवार के साथ जंगल और आसपास की बस्तियों में सक्रिय है। कई ग्रामीणों पर हमला कर तेंदुआ उन्हें घायल भी कर चुका है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

किसान खेतों में काम करने के लिए अब समूह बनाकर ही जा रहे हैं

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए के डर से वे रात तो छोड़िए, दिन में भी अकेले खेतों की ओर नहीं जा पा रहे। मजबूरी में घर से बाहर निकलना पड़ता है तो महिलाएं और बच्चे घरों के अंदर ही रहते हैं। किसान खेतों में काम करने के लिए अब समूह बनाकर ही जा रहे हैं। कई बार तेंदुए को गांव के पास देखा गया है, जिससे लोग बेहद सहमे हुए हैं।

वन विभाग ने गांव और जंगल के आसपास पिंजरे लगाए हैं

ग्रामीणों की बढ़ती चिंता को देखते हुए वन विभाग ने गांव और जंगल के आसपास पिंजरे लगाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही, ग्रामीणों को तेंदुए से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

वन विभाग की टीम ने की शाम को घर में रहने की अपील 

Advertisment

क्षेत्रीय वन अधिकारी बिलारी, रिजुल कंसल ने बताया कि “वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए की लोकेशन पर नजर रख रही है। पिंजरे लगाए गए हैं और उम्मीद है कि तेंदुआ जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीणों से अपील है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि किसी भी जानकारी को तुरंत विभाग तक पहुंचाएं।”ग्रामीणों का कहना है कि अगर तेंदुए को जल्द नहीं पकड़ा गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। तेंदुए के खौफ ने गांव का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर 
दिया है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं और लोग रोज़मर्रा के काम भी बिना डर के नहीं कर पा रहे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया

यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील

यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया

Advertisment
Advertisment