/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/eety-2025-10-19-08-03-19.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सिद्ध ग्लोबल तिकोना पार्क में शनिवार रात दीपावली उत्सव के तहत भव्य लेजर शो का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम की जीवनगाथा को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और भगवान शिव की आराधना से हुई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/dfgd-2-2025-10-19-08-00-39.jpg)
कार्यक्रम में संगीत, प्रकाश और धार्मिक प्रसंगों के संगम ने ऐसा दृश्य रचा कि पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और भगवान शिव की आराधना से हुई। उसके बाद जय श्रीराम के उद्घोष के साथ रंगीन लेजर लाइटों के माध्यम से रामायण के विभिन्न प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया।
दिल्ली से आई तकनीकी टीम ने डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ राम के वनवास, रावण वध और अयोध्या वापसी के दृश्य दिखाए। लाइट और धुएं के समन्वय से सजी इस प्रस्तुति ने दर्शकों को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। लोगों ने रामायण के दृश्यों को देखकर बार-बार जय श्रीराम के नारे लगाए l
यह भी पढ़ें: शादी के पांच दिन बाद लटका मिला युवक का शव , मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: डेढ़ लाख दीपों से जगमगाया रामलीला ग्राउंड: मुरादाबाद में दीपोत्सव
यह भी पढ़ें: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त
यह भी पढ़ें: आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठा - उठाकर पटका; हालत गंभीर