Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि, हजारों की आबादी परेशान

Moradabad: दिल्ली रोड के कई इलाकों में इन दिनों पानी की किल्लत ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। हालात ऐसे हैं कि बिना मोटर लगाए नलों से एक बूंद पानी नहीं टपकता।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

आपूर्ति बेहद कम प्रेशर से हो रही Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। मुरादाबाद शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बेहद कम प्रेशर से हो रही है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लोगों को न केवल पीने के पानी बल्कि दैनिक जरूरतों को पूरा करने मेभी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।   

गर्मी बढ़ रही है और साथ ही बढ़ रही है पानी की चिंता

दिल्ली रोड के कई इलाकों में इन दिनों पानी की किल्लत ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। हालात ऐसे हैं कि बिना मोटर लगाए नलों से एक बूंद पानी नहीं टपकता। गर्मी बढ़ रही है और साथ ही बढ़ रही है पानी की चिंता। गंगानगर, राम विहार, ऋषभ विहार जैसे मोहल्लों में हर घर की यही कहानी है — सुबह-सुबह पानी के लिए जद्दोजहद, टंकी भरने की दौड़, और अगर बिजली चली जाए तो फिर पूरा दिन सूखा ही गुजरता है।

प्रकाश नगर के रहने वाले लोगों का कहना है की। पानी के लिए हर दिन लड़ाई जैसी स्थिति हो जाती है। मोटर न चले तो बच्चों को स्कूल भेजना तक मुश्किल हो जाता है।"लोगों का आरोप है कि कई बार जल निगम व नगर निगम अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पाइपलाइन में जमी गंदगी और लीकेज की भी आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय पार्षदों का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है और जल्द समाधान का आश्वासन मिला है। हालांकि, निवासियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रीय लोग प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं।

फैक्ट फाइल

सबसे ज्यादा असर: राम विहार, गंगानगर, ऋषभ विहार

प्रमुख समस्या: कम दबाव, मोटर के बिना नहीं आता पानी

कार्रवाई: शिकायतें दी गईं, समाधान नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment
Advertisment