/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/Qnc6WT5BBlcSWr7LtCMj.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है। ऐसे में अब जल्द ही रिजल्ट जारी होने वाला है,तो वहीं जो छात्र-छात्राएं मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं। वह नीट के कई क्षेत्रों में जा सकते हैं। नीट परीक्षा पास करने के बाद छात्र मेडिकल क्षेत्र में कई तरह के करियर बना सकते हैं.इसके साथ ही एमबीबीएस (मेडिकल डिग्री),बीडीएस (डेंटल डिग्री),बीएएमएस (आयुर्वेद), बीएचएमएस (होम्योपैथी) और बीयूएमएस (यूनानी) इसके अलावा,नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र में भी करियर के विकल्प हैं।
164 जनरल कैटेगरी में होनी चाहिए रैंक
मुरादाबाद के केजीके विश्वविद्यालय की बायोलॉजी की शिक्षिका डॉक्टर रीमा चौधरी ने बताया कि नीट कर एमबीबीएस करने वालों में जनरल कैटेगरी में 164 तक रैंक आना जरूरी होती है। इसके साथ ही 127 तक एससी एसटी वालों की रैंक में आना होता है। जो लोग नीट की तैयारी कर रहे हैं उन्हें बायोटेक्नोलॉजी से रिलेटेड चीजें पढ़नी चाहिए.जूलॉजी और बॉटनी का कंबाइंड माइक्रोबायोलॉजी से रिलेटेड चीजें पढ़नी चाहिए.
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/DMZEq8flHjV77NSJXBfx.jpg)
इनमें फिजियोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी, एनिमल फिजियोलॉजी सहित कई चीजों पर ज्यादा फोकस करें जिससे एग्जाम क्लियर करने में आसानी हो जाती है और अच्छी रैंक भी मिलती है। उन्होंने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी से संबंधित चीजें ज्यादा पूछी जाती हैं, इसलिए छात्र-छात्राएं बायोटेक्नोलॉजी से संबंधित चीजों पर ज्यादा फोकस करें।
फार्मेसी
जो छात्र-छात्राएं दवाइयों की जानकारी करना चाहते है। या करियर बनाना चाहते है,तो वह 12वीं के बाद बी फार्मा और उसके बाद डी फार्मा कर सकते है। इस के साथ ही बीएससी नर्सिंग, नर्सिंग के कोई भी डिप्लोमा कर सकते है। नर्सिंग कोर्स, जैसे बीएससी नर्सिंग और जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी),स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं। बीएससी नर्सिंग एक स्नातक डिग्री है, जो नर्सिंग में अधिक विस्तृत शिक्षा प्रदान करती है,जबकि जीएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है जो सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी कौशल पर केंद्रित है।
बीडीएस में करियर
नीट के बाद आप सिर्फ एमबीबीएस में ही करियर नहीं बना सकते,बल्कि बीडीएस कोर्स की डिग्री भी हासिल कर डेंटिस्ट बना जा सकता है.इस फील्ड में भी विकल्प पब्लिक क्लिनिक्स तक ही सीमित नहीं हैं। कई डेंटिस्ट अपने खुद के क्लीनिक शुरू कर अच्छा करियर बना सकते हैं।
एमडी,एमएस व डिप्लोमा
नीट के बाद एमबीबीएस सबसे ज्यादा चुने जाने वाले ऑप्शन्स में से एक है.जो छात्र अपने मेडिकल करियर को जारी रखना चाहते हैं.वे एमडी या एमएस या डिप्लोमा डॉक्टरों को पोस्टग्रेजुएट कोर्स करते हैं। यह कोर्स छात्रों को अपनी पसंद के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन हासिल करने की फ्रीडम भी देता है।
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार