Advertisment

Moradabad: CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'

Moradabad: युवती द्वारा शादी का दबाव बनाया गया तो युवक अपने वादे से मुकर गया। इसके बाद युवती ने सीओ कोतवाली से मामले की शिकायत की है। सीओ ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

author-image
Roopak Tyagi
एडिट
फोटो

फोटो: थाना कोतवाली

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को युवक ने शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत लूट ली। जब युवती द्वारा शादी का दबाव बनाया गया तो युवक अपने वादे से मुकर गया। इसके बाद युवती ने सीओ कोतवाली से मामले की शिकायत की है। सीओ ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आबरू लूटने के बाद शादी से मुकरा युवक

युवती ने बताया कि वह जनपद रामपुर के मंगौली शाहबाद की रहने वाली है और वर्तमान में मझोला थाना क्षेत्र गांगन वाली मैनाठेर में रह रही है। यहां उसकी मुलाकात कुंदरकी थाना क्षेत्र गांव नानपुर ब्रिजेश कुमार से हुई थी।इसके बाद युवक ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा था। शादी की बात सु कर युवती आरोपी की बातों में आ गई और युवक से मिलती रही।

होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म

Advertisment

युवती ने बताया कि बीती वर्ष 24 दिसंबर को आरोपी युवक ने उसे मुरादाबाद स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया था, जहां युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद आरोपी युवक उसे जगह जगह बुलाता रहा और शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे शादी का झांसा देता रहा। आरोप है कि जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो युवक ने उसे गंदी गंदी गालियां दीं और शादी करने से साफ मना कर दिया। साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

आरोपी की तलाश जारी: सीओ कोतवाली 

वहीं सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि युवती की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोपी की तलाश में एक टीम का गठन करते हुए जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:सिविल लाइंस क्षेत्र में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश पुलिस को आज मिले 34 DSP परेड  में दी सलामी

यह भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस पर के. जी.के कॉलेज में किया गया पौधा- रोपण

Advertisment

यह भी पढ़ें:शादी से पहले ही युवती को ले उड़ा प्रेमी, पिता की तहरीर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

moradabad news
Advertisment
Advertisment