Advertisment

महिला आर्यसमाज ने मनाया वसंतोत्सव

बसंती परिधान में सजी महिलाओं ने मिलकर मनाया प्रकृति का पर्व।यज्ञ हवन के पश्चात मंच का संचालन करते हुये सुदेशार्य ने मंद मंद सी पवन लहराई है सुहानी यह ऋतु बसंत आई है,गीत से अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

author-image
Anupam Singh
फ्ह्ह

मुरादाबाद में महिला आर्यसमाज वसंतोत्सव मनाती हुई।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

बसंत बहुरानी में पूनम तो महारानी मिथलेश राणा बनीं  

बसंती परिधान में सजी महिलाओं ने मिलकर मनाया प्रकृति का पर्व।यज्ञ हवन के पश्चात मंच का संचालन करते हुये सुदेशार्य ने मंद मंद सी पवन लहराई है सुहानी यह ऋतु बसंत आई है,गीत से अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।भजन व बसंत मल्हार के बाद संचालक,मीरा श्रोडिय ने प्रश्नोत्तर का सुंदर कार्यक्रम करवाया। सभी बसंती रंगा से सरावोर झूम उठी बहने, सबके जीवन में रहें सदेव बसंती रंग,ईश्वर इस संसार में हो न कोई रंक,के सद्भाव के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

यह भी पढ़े : मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ ई रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

अन्य प्रतियोगिता के साथ,बसंत महारानी व बसंत बहुरानी का चयन कर समां बंध गया।उपस्थित बहनों ने हर्षोल्लास से बढ़चढ़कर भाग लिया। बसंत बहुरानी में पूनम शास्त्री और बसंत महारानी मिथलेश राणा बनाई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधाना आशा जैमिनी,कोषाध्यक्ष उषा गुप्ता, शन्नो गुप्ता,पूनम कत्याल,सरोज गुप्ता,रामेश्वरी,सरोज रतलाम,सुनीता,कुसुम,भावना,गायत्री आदि का भरपूर सहयोग रहा।

यह भी पढ़े : बसंतोत्‍सव के बीच मेधावियों को मिला पुरस्‍कार

यह भी पढ़े : मुरादाबाद में प्रेमी प्रेमिका को लोहे के राड से पीटा, प्रेमी  की मौत, प्रेमिका भी गंभीर

यह भी पढ़े :  बाल विद्या मंदिर स्‍कूल के छठीं के छात्र ने की आत्‍महत्‍या

Advertisment
Advertisment