/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/ssp-2-2025-10-24-21-26-49.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने 5 वारंटी सहित 18 लोगों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना है
पुलिस ने बताया कि वारंटी और शांति व्यवस्था भंग करने वाले आरोपियों को विभिन्न थानों से हिरासत में लिया गया है। इनमें वारंटी: 5,थाना डिलारी से 2 वारंटी,थाना गलशहीद से 1 वारंटी,थाना मझोला से 2 वारंटी तथा शांति व्यवस्था भंग करने वाले ,थाना कटघर से 3 लोग,थाना कुन्दरकी से 3 लोग,थाना मुगलपुरा से 1 व्यक्ति,थाना सोनकपुर से 5 लोग,थाना मझोला से 6 लोग कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए हैं l
पुलिस ने इन सभी आरोपियों को संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 170, 126 और 135 के तहत हिरासत में लिया। इसके बाद सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: किशोरी की मौत: दुष्कर्म की आशंका में तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पुलिस की कार्रवाई: शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 56 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के भतीजे की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा पुल पर दादी-पोती की दर्दनाक मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us