Advertisment

Moradabad News: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

Moradabad News: 16 मार्च 2025 को वादी ने अभियुक्त के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि उसकी पुत्री को अभियुक्त ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है। इस मामले में थाना कांठ पर मुकदमा दर्ज किया गया था

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी संजय कुमार पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम भैंसली जमालपुर थाना कांठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और उसे जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

दरअसल, 16 मार्च 2025 को वादी ने अभियुक्त के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि उसकी पुत्री को अभियुक्त ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है। इस मामले में थाना कांठ पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय कुमार पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम भैंसली जमालपुर थाना कांठ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व ¾(2) पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है l 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, चार वाहन आपस में टकराये

यह भी पढ़ें: विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक; मौके पर मौत

यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बिलारी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग;15 लाख का सामान जलकर राख

Advertisment
Advertisment
Advertisment