Advertisment

Moradabad: बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर

Moradabad: बिजली विभाग में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं। बीते तीन महीनों में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्वत लेते पकड़े जाने के कई मामले उजागर हुए हैं।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  बिजली विभाग में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं। बीते तीन महीनों में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्वत लेते पकड़े जाने के कई मामले उजागर हुए हैं। इन घटनाओं से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक ने शुक्रवार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

सही बिल उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है

शनिवार को प्रभारी मुख्य अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि  प्रबंध निदेशक ने अधिशासी अभियंता को आदेश दिया कि एसडीओ स्तर के अभियंताओं की कार्यशैली और उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों की गहन जांच की जाए। जांच रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रिश्वतखोरी में लिप्त पाए जाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय से और सही बिल उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है। भ्रष्टाचार के कारण यदि उपभोक्ताओं को परेशानी होती है तो यह किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। उपभोक्ताओं को पारदर्शी और त्वरित सेवाएं दिलाने के लिए "झटपट" और "निवेश मित्र" पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।उन्होंने  चेतावनी दी कि विभागीय कार्यों में लापरवाही या भ्रष्ट आचरण पाए जाने पर न सिर्फ जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी बल्कि आपराधिक मुकदमे दर्ज कराने से भी परहेज नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि फील्ड स्तर पर कामकाज की नियमित निगरानी की जाए और उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर समाधान प्राथमिकता से किया जाए।बैठक में यह भी तय हुआ कि बिजली चोरी और बिलिंग संबंधी अनियमितताओं पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया जाएगा कि विभाग की सेवाएं ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ प्रदान की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l

यह भी पढ़ें:लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाले बदमाशों के मुठभेड़ में लगी गोली: कान पकड़कर माफी मांगी; कहा, भीख मांगना मंजूर

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

Advertisment
Advertisment