/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/train-2025-09-06-07-53-47.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता यमुना ब्रिज पर जलभराव के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली मंडल के पुरानी दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज संख्या-249 पर अत्यधिक जल बहाव के चलते रेल यातायात प्रभावित हो गया है।
संरक्षा और सुरक्षा की दृष्टि से इस ब्रिज से ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया गया है
संरक्षा और सुरक्षा की दृष्टि से इस ब्रिज से ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इसके चलते कई ट्रेनें या तो निरस्त की गई हैं या फिर परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएंगी।
ट्रेन संख्या-12037 (कोटद्वार-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस) 6 सितंबर 2025 को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या-54308 (दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर) 6 सितंबर 2025 को परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-गाजियाबाद से संचालित होगी।
ट्रेन संख्या-19031 (साबरमती-योगनगरी एक्सप्रेस) 6 सितंबर 2025 को परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद से चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या-12036 (दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी) 6 सितंबर 2025 को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या-12038 (दिल्ली-कोटद्वार सिद्धिवली जनशताब्दी) 6 सितंबर 2025 को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या-15910 (लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस) 6 सितंबर 2025 को परिवर्तित मार्ग दिल्ली किशनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद से संचालित होगी।
ट्रेन संख्या-14305 (दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस) 6 सितंबर 2025 को शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।
यह ट्रेन दिल्ली शाहदरा से हरिद्वार के लिए चलेगी।
ट्रेन संख्या-12204 (अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस) 6 सितंबर 2025 को परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़ से संचालित होगी।
ट्रेन संख्या-14312 (भुज-बरेली एक्सप्रेस) 6 सितंबर 2025 को परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद से चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या-19601 (उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस) 6 सितंबर 2025 को परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद से संचालित होगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच करें और रेलवे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया