Advertisment

मार्च बीतने को और स्टांप बिक्री के लक्ष्य से कोसों दूर मुरादाबाद

शासन स्तर से मुरादाबाद को 68400.00 लाख रुपये स्टांप बिक्री का लक्ष्य दिया गया था। अब वित्तीय वर्ष की समाप्ति में कुछ ही देन शेष बचे हैं और जिला स्टांप बिक्री के लक्ष्य से कोसों दूर है। अभी तक मात्र 66़94 प्रतिशत जिले ने लक्ष्य हासिल किया है।

author-image
Anupam Singh
िपु
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शासन स्तर से मुरादाबाद को 68400.00 लाख रुपये स्टांप बिक्री का लक्ष्य दिया गया था। अब वित्तीय वर्ष की समाप्ति में कुछ ही देन शेष बचे हैं और जिला स्टांप बिक्री के लक्ष्य से कोसों दूर है। अभी तक मात्र 66़94 प्रतिशत जिले ने लक्ष्य हासिल किया है।

 रविवार को भी खुले रहेंगे उप निबंधक दफ्तर

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बताया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 68400.00 लाख के सापेक्ष मात्र 66.94 प्रतिशत है। यह स्थिति किसी भी दशा में संतोषजनक नहीं है। इसलिए मातहत वित्तीय वर्ष की अवशेष अवधि मार्च 2025 में लक्ष्य हासिल करने के लिए भरसक प्रयास करें। उन्होंने निर्देशित किया माह मार्च 2025 के दिनांक 23 एवं 30 मार्च 2025 दिन रविवार को सामान्य कार्यदिवसों की भांति जनपद मुरादाबाद के समस्त उप-निबंधक कार्यालय खुले रहेंगे। 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाकियू ने गन्ना मूल्य निर्धारण की उठाई मांग

विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जायेगा। इस संबंध में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संघ तथा समस्त संबंधित को विधिवत बता दिया जाए। आम जनमानस के मध्य व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए, जिससे अवकाश के दिनों में भी आम जनमानस द्वारा अपने विलेखों का अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और जनपद के लिए स्टाम्प राजस्व लक्ष्य की शतप्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें:Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी

Advertisment

यह भी पढ़ें:जिले की फैक्ट्रियों व निजी अस्पतालों में अवैज्ञानिक तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन, 50 को भेजा गया नोटिस

Advertisment
Advertisment