/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/thana-katghar-2025-10-01-20-48-37.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता से मारपीट और उसकी हत्या की योजना बनाने के आरोप में कटघर थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने की भी कोशिश की।
आरोप है कि 26 सितंबर की सुबह पति और ससुरालियों ने उसे बुरी तरह पीटा
घटना थाना कटघर इलाके के सिकंदरपुर पट्टी की है। पीड़िता सहाना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह चार साल पहले हुआ था। आरोप है कि 26 सितंबर की सुबह पति और ससुरालियों ने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की योजना बनाई। पीड़िता किसी तरह भागकर मोहल्ले की एक दुकान पर पहुंची और वहां से अपने भाई को सूचना दी। भाई उसे बाइक पर बैठाकर थाने ले आया। पीड़िता ने तहरीर में ससुर रफीक, सास सहाजहा, अनम, पति रामजानी और नंदोई बब्लू को नामजद किया है।
पीड़िता के अनुसार, ये लोग लंबे समय से दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे हैं और कई बार मारपीट भी कर चुके हैं। पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले उसकी जान के दुश्मन बने हुए थे और उन्होंने उसकी हत्या करने की भी कोशिश की।
थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: एसपी ट्रैफिक ने किया विजयदशमी दशहरे पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 38 लाख का लोन, वकील और बैंक अधिकारियों पर ठगी का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति ने कोर्ट के बाहर पत्नी से की मारपीट: जान से मारने की धमकी
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, रिपोर्ट दर्ज