/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/hhjjjj-2025-08-28-10-58-40.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नगला मनवीर निवासी फुरकान की बेटी गुलफिजा (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में दस लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने और तेजाब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पहले से ही सात नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब विवाहिता की मौत के बाद दहेज हत्या की धारा भी बढ़ाई जाएगी।
कई बार पंचायत के जरिए समझौते की कोशिश की गई
जानकारी के मुताबिक, गुलफिजा की शादी 20 मार्च 2025 को डिडौली क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव निवासी परवेज से हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करता रहा। कई बार पंचायत के जरिए समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला। फुरकान का कहना है कि 11 अगस्त को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तेजाब पिला दिया। गंभीर हालत में गुलफिजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पहले से दर्ज मुकदमे में अब दहेज हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...
यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग