/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/jjju-2025-07-30-16-08-15.jpg)
छजलैट थाना Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता छजलैट क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने, प्रताड़ित करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने पति पर तीन तलाक देने का भी आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 6 मार्च 2024 को धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष के लोगों का रवैया बदल गया। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। जब उसने विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि हाल ही में उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और अपने माता-पिता के कहने पर घर से निकाल दिया। महिला ने छजलैट थाने पहुंचकर पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
छजलैट थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मुरादाबाद दौरे पर, स्वास्थ्य सेवाओं की लेंगे समीक्षा
यह भी पढ़ें:वार्ड 17 में चोरों का तांडव, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी स्थल विवाद पर विराम, मंडी सचिव और विधायक के बीच बनी सहमति
यह भी पढ़ें:बंदरों के आतंक का शिकार हुआ 58 वर्षीय किसान