Advertisment

Moradabad News: रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन के सामने भीषण अग्निकांड

Moradabad News: एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि कई लोग झुलसे हैं। आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों का उपचार चल रहा है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन के सामने रविवार रात एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें एक ही परिवार के दस सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में रेस्टोरेंट मालिक की मां मायादेवी की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जब रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप श्रीवास्तव की बेटी परी के नाम से चलने वाले दो मंजिला रेस्टोरेंट में आग लग गई।

आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग

वाईबीएन
आग बुझाते फायर बिग्रेड कर्मी Photograph: (moradabad)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की वजह बराबर के वेकेशन हॉल में हो रही आतिशबाजी की चिंगारी थी, जो रेस्टोरेंट में जा गिरी और सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक-एक कर पांच गैस सिलेंडर फट गए। धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहशत में आ गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाई जान

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में फंसे लोगों को अग्निशमन कर्मियों ने तीसरी मंजिल से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया।

झुलसने वालों में कई की हालत नाजुक

झुलसे लोगों में प्रदीप श्रीवास्तव, उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना, बच्चे परी व वैभव, बहन साधना, बहनोई सचिन भटनागर, पिता जयप्रकाश, भांजे शौर्य, अभिनव और वंश शामिल हैं। इनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि कई लोग झुलसे हैं। आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों का उपचार चल रहा है l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, चार वाहन आपस में टकराये

यह भी पढ़ें: विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक; मौके पर मौत

यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बिलारी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग;15 लाख का सामान जलकर राख

Advertisment
Advertisment