Advertisment

Moradabad: गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया

Moradabad: मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में सीनियर केयर सेंटर का निर्माण रोकने पर बसपा मुखिया मायावती ने दोबारा एक्स पर पोस्ट किया है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

मायावती Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में सीनियर केयर सेंटर का निर्माण रोकने पर बसपा मुखिया मायावती ने दोबारा एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है।

मायावती के एक्स पर ट्वीट पर नगर निगम ने सीनियर केयर सेंटर का काम रोक दिया

 बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर इससे पूर्व एक ट्वीट से खलबली मचा दी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि यहां निर्माण कार्य रोका जाए। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों में खलबली मच गई। नगर निगम ने सीनियर केयर सेंटर का काम रोक दिया। एक्स पर अपने पोस्ट में मायावती ने लिखा कि कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्धा पार्क जो शहर का लोकप्रिय पार्क है।यह बौद्ध धर्म व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं काशीराम तथा विभिन्न वर्गों में भी विशेषकर बहुजन समाज के अनुयाइयों की आस्था का स्थल भी है। यहां नगर निगम ने सीनियर केयर सेंटर का निर्माण अब नहीं करके इसका स्थानांतरण करने का फैसला लिया है। जो स्वागत योग्य कदम है। जिसके लिए राज्य सरकार को भी धन्यवाद। उम्मीद है कि सरकार उत्तर प्रदेश में आगे भी प्रदेश में सामाजिक शांति, आपसी सद्भावना एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएगी। बसपा जिलाध्यक्ष निर्मल सागर व जिला प्रभारी सुनील आजाद ने कहा कि बहन जी देश के 85 फीसदी बहुजन समाज की आवाज हैं।

यह भी पढ़ें:श्रीमद्भागवत साधारण ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह महापुराण है जो जीवन जीने का सच्चा मार्ग दिखाता है; आचार्य जगदीश प्रसाद कोठारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले; बजरंग दल के लोगों ने काटा हंगामा

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गोकशी के एक गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़; गोली लगने से बदमाश हुआ घायल

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना

Advertisment
Advertisment