/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/mayar-2025-07-02-17-10-51.jpg)
महापौर विनोद अग्रवाल Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। हरियाणा के गुरुग्राम में 3 और 4 जुलाई को संविधानिक लोकतंत्र को मजबूत करने और शहरी निकायों की भूमिका पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमीनार में 80 पार्षद और मेयर भाग लेंगे, जिसमें मुरादाबाद नगर निकाय विभाग द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम में संविधानिक लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में शहरी निकायों की भूमिका विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा
नगरी निकायों के 80 पार्षद व मेयरों को आमंत्रित किया गया
तीन और चार जुलाई को होने वाली इस सेमीनार में राज्य की नगरी निकायों के 80 पार्षद व मेयरों को आमंत्रित किया गया है। मुरादाबाद नगर निगम से महापौर विनोद अग्रवाल व उपसभापति डाक्टर श्रीवास्तव का नाम चयनित किया गया है। इसकी पुष्टि निगम के उपसभापति डाक्टर श्रीवास्तव के द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि अपर नगर आयुक्त प्रथम का पत्र द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। तीन और चार जुलाई को सेमीनार में भाग लेने के लिए गुरुग्राम जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)