/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/3sxY49PYTXJpivlZejr8.jpg)
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करती एमडीए टीम।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध तरीके से निर्माणाधीन काम्पलेक्स को ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि भवन स्वामी ने एमडीएम से मानचित्र नहीं स्वीकृत करवाया था। मंगलवार को एमडीए के कर्मचारी मय फोर्स के साथ थाना मझोला के मिनीबाई पास रोड स्थित अनिल चौहान के निर्माणाधीन काम्पलेक्स पहुंचे। वहां उन्होंने जेसीबी मशीन से कांपलेक्स के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू किया। दो घंटे के अंतराल में निर्माणाधीन काम्पलेक्स को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें:MORADABAD : बोर्ड परीक्षा को लेकर सिर भारी, कैसें करें तैयारी ? जानें एक्सपर्ट की राय
दिया गया था नोटिस
एमडीए के अधिकारियों ने बताया कि मानचित्र की स्वीकृति नहीं ली गई थी। पहले भी काम्पलेक्स स्वामी को नोटिस दिया गया था। जिसका कोई जवाब नहीं दिया। लिहाजा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी पड़ी। बताया कि 750.00 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत
यह भी पढ़ें:Moradabad: रोडवेज ने परिवार को रौंदा, दंपति की गई जान, बेटी घायल
यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी