/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/gfgh-2025-09-20-22-32-41.jpg)
संजय कुमार सतसंगी ने ज्ञापन सौंपा
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को उपाध्यक्ष अनुभव सिंह से भेंट कर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने प्रमुख रूप से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की स्थिति पर जोर दिया।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी वर्षों से एमडीए की विभिन्न योजनाओं और कार्यों में सेवाएं दे रहे हैं
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/yuyu-2025-09-20-22-34-59.jpg)
संगठन ने न्यूनतम वेतनमान दिए जाने और महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की, जो लंबे समय से लंबित हैं लेकिन इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी वर्षों से एमडीए की विभिन्न योजनाओं और कार्यों में सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें न्यूनतम वेतनमान और महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल पा रहा।
कर्मचारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और परिवारों की आजीविका प्रभावित हो रही है। उपाध्यक्ष से अनुरोध किया गया कि सभी कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा जाए और मांग है कि शासन स्तर पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि लंबित मांगों का शीघ्र समाधान हो सके।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण संयुक्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष अनुभव सिंह से मुलाकात करके अपनी समस्याएं रखीं। अनुभव सिंह ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार सतसंगी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन