/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/jfEYCxcWyxCzd5J6iSzx.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण इस समय तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के इशारे पर चलता हुआ नजर आ रहा है। प्राधिकरण ने पिछले 40 वर्षों से अपनी जीविका चला ढाबा संचालकों के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ढाबा संचालकों का आरोप है कि टीएमयू के इशारे पर ये कार्रवाई हुई है। यंग भारत की टीम ने इस खबर पर एमडीए वीसी से मिलकर जानकारी करनी चाही तो वीसी ने 1 घंटे टीम के एक घंटे अपने ऑफिस में बैठाया और बाद में मिलने से मना कर दिया। एमडीए वीसी का ये व्यवहार कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वीसी कार्यालय में पहुंचे अवैध प्लाटिंग के रहे भूमाफियाओं को वरीयता दी जा रही है।
आसपास बने ढाबों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/Ik3iQ0z8zy3MPQsAZ2Lc.webp)
दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी स्थित है। आरोप है कि इस यूनिवर्सिटी की प्रबंधन समिति आसपास की जमीनों को सस्ते दामों पर खरीदकर अपना वर्चस्व कायम करना चाहती है। इसी के चलते एमडीए ने ग्रीन बेल्ट बताकर टीएमयू के आसपास बने ढाबों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। ढाबा संचालकों ने यंग भारत की टीम से बात करते हुए अपनी व्यथा सुनाई है।
एमडीए के अधिकारी इनके इशारे पर चल रहे हैं
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/oFceruabw5wrROBd9tGc.jpeg)
ढाबा संचालक संजीव सिंह ने बताया कि पिछले 42 वर्षों से वे अपनी पुस्तैनी जमीन पर ढाबा चला रहे हैं। अब टीएमयू के मालिक जैन साहब इन जमीनों को जबरन हथियाना चाहते हैं। एमडीए के अधिकारी इनके इशारे पर चल रहे हैं। इसलिए बिना नोटिस दिए इतनी बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि हमारी जमीन के पीछे इनकी जमीन पड़ी हुई है। अब ये फ्रंट की जमीन को जबरन हथियाना चाहते हैं।
तानाशाही चल रही है,कोई सुनने को तैयार नहीं है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/BWXXbLBnI6DoXPrQ6Or4.jpeg)
वहीं दूसरे ढाबा संचालक राजीव ठाकुर ने बताया कि एमडीए ने बिना नोटिस जारी किए ध्वस्तीकरण कराया है। राजीव ठाकुर ने आरोप लगाया कि एमडीए की ग्रीन बेल्ट सिर्फ गरीबों के लिए है। टीएमयू के मालिक जैन साहब जहां तक जमीन खरीद लेते हैं वहां ग्रीन बेल्ट खत्म हो जाती है। तानाशाही चल रही है,कोई सुनने को तैयार नहीं है। 4 दिन पहले कुछ लोगों द्वारा ढाबे पर आकर धमकाया गया कि अगर तुमने जमीन टीएमयू को नहीं दी तो ढाबे को गिरा दिया जाएगा। इसके बाद एमडीए की टीम ने आकर बुलडोजर से ढाबा गिरा दिया। इससे काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराई 2 करोड़ रूपये की जमीन
यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की कार ने मासूम को कुचला,मासूम ने मौके पर तोड़ा दम
यह भी पढ़ें:सीएनएस अकैडमी में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
यह भी पढ़ें:महमूद मदनी के समर्थन में उतरे पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन