Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में एमडीए का एक्शन: अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, निर्माण सील; आगे के लिए चेतावनी

Moradabad: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने दो मामलों में कार्रवाई की

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने दो मामलों में कार्रवाई की।

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीए की  कार्रवाई

वाईबीएन
अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, निर्माण सील; Photograph: (moradabad)

एमडीए ने कोहिनूर तिराहा के पास लगभग 5 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है। यहां मोहम्मद फहीम जावेद ने बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग की थी। इसके अलावा, राधिका बैंकेट हॉल के पीछे, शाहपुर तिगरी में 15×30 वर्गमीटर भूमि पर 6 फीट ऊंची बाउंड्री वाल का निर्माण सील कर दिया गया। हरपाल सिंह चौधरी ने भी बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के निर्माण कार्य कराया था।

एमडीए की चेतावनी

एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति के कोई भी निर्माण या प्लाटिंग नहीं की जानी चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एमडीए ने अपील की है कि निर्माण कार्य नियमों के तहत ही कराया जाए।

बिना नक्शे के निर्माण कराने वालों को चेतावनी

एमडीए उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि, एमडीए का प्रवर्तन अभियान भविष्य में भी सख्ती और गंभीरता के साथ जारी रहेगा। अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

यह भी पढ़ें: मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला 

यह भी पढ़ें: कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत

यह भी पढ़ें: अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा

Advertisment
Advertisment
Advertisment