/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/hj-2025-09-17-09-02-27.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कटघर थाना इलाके के गांव भेसिया रफातपुर में लगभग 25 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को जमींदोज कर दिया है।
बिना स्वीकृति और नियमानुसार मानचित्र पास कराए भू-माफिया प्लॉट बेच रहे थे
एमडीए की प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर प्लॉटिंग की सीमाएं, रास्ते और अवैध निर्माण को मलबे में तब्दील कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अनुभव सिंह ने बताया कि बिना स्वीकृति और नियमानुसार मानचित्र पास कराए भू-माफिया प्लॉट बेच रहे थे। एमडीए को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एमडीए अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई करता रहेगा ताकि शहर का विकास नियोजित और व्यवस्थित तरीके से हो सके। एमडीए ने कहा है कि किसी भी भूखंड या मकान की खरीद से पहले उसकी वैधता और एमडीए से स्वीकृति अवश्य जांच लें.
एमडीए की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनी बसाने वालों में हड़कंप मच गया है। अनुभव सिंह ने साफ कहा है कि नियमों के खिलाफ कॉलोनियां बसाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली
यह भी पढ़ें: मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें: एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला
यह भी पढ़ें: स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन