Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

Moradabad: एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने चेतावनी दी है कि बिना वैध स्वीकृति के किसी भी प्रकार की भूमि उपविभाजन, प्लाटिंग अथवा निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ ध्वस्तीकरण, सीलिंग और विधिक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जाएगी

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का शहर और अधिसूचित इलाकों में अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ सघन प्रवर्तन अभियान लगातार जारी है। उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर मंगलवार को प्रवर्तन दस्ते ने जोन 3, सब जोन 14 क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

एमडीए उपाध्यक्ष ने कहा, बिना स्वीकृति के निर्माण करने पर उचित कार्यवाही की जायेगी

थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित डींगरपुर रोड पर केला गोदाम के पीछे अनीस भाई नामक व्यक्ति द्वारा 15 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। उपाध्यक्ष के आदेश पर प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार तत्काल प्रभाव से प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने चेतावनी दी है कि बिना वैध स्वीकृति के किसी भी प्रकार की भूमि उपविभाजन, प्लाटिंग अथवा निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ ध्वस्तीकरण, सीलिंग और विधिक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि नगर विकास नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग अथवा निर्माण की सूचना तत्काल एमडीए कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम

यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान

Advertisment

यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment