Advertisment

Moradabad: आपदा के दौरान स्वयंसेवकों की सुरक्षा के उपाय

नागरिक सुरक्षा कार्यालय पर गुरुवार को सिविल डिफेंस फाउंडेशन कोर्स के चौथे दिन स्वयं सेवकों को लेडर रस्सियां,रस्से व उनकी गांठों के प्रकार की जानकारियां दी गई। इस प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया।

author-image
Anupam Singh
पुपपुपु

नागरिक सुरक्षा कार्यालय पर आपदा से बचाव की जानकारी देते स्वंय सेवक संघ के पदाधिकारी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

नागरिक सुरक्षा कार्यालय पर गुरुवार को सिविल डिफेंस फाउंडेशन कोर्स के चौथे दिन स्वयं सेवकों को लेडर रस्सियां,रस्से व उनकी गांठों के प्रकार की जानकारियां दी गई। इस प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया।

स्वयं सेवकों ने रस्सियां,रस्से व उनकी गांठों के प्रकार की जानकारियां दी

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स के चौथे दिवस उपनियंत्रक नीरज चक ने वार्डेनों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर स्टेचर, लैंडिंग व लोडिंग के बारे बताया। इसके साथ ही एम्बुलेंस पर पहुंचना और रस्सियां,रस्से व उनकी गांठों के प्रकार की जानकारियां दी।

यह भी पढ़ें: युवकों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाने वाली महिला अधिवक्ता पर अभी तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई

यह भी पढ़ें:खेत मजदूर यूनियन ने बुलंद की आवाज, डीएम को सौंपा ज्ञापन

इस मौके पर यह भी मौजूद रहे

Advertisment

इस मौके पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार, प्रभारी डिविजनल वार्डन अशोक कुमार गुप्ता, डिविजनल वार्डन मोहम्मद खालिद, स्टाफ अधिकारी डॉ शफीक अहमद,वसीम अंसारी, रामौतार वर्मा,पोस्ट वार्डन डॉ पूनम बंसल,सूरज प्रकाश,अहमद हुसैन,निमित जायसवाल,कमल किशोर गोला,एहसान उल हक कुरेशी, जसवंत कौर,इसरार हुसैन,संदीप जैन,नरेश कुमार शर्मा, कविता पांडेय, शबरेज आलम,नीतू सक्सेना,विनोद कुमार गुप्ता,दीप अग्रवाल,भव्य बंसल, उत्कृष्ट कुमार, शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रोल करने वालों को इस्लाम धर्म की समझ नहीं : बदरुद्दीन सिद्दीकी

Advertisment
Advertisment