/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/zxc-2025-09-23-10-49-13.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के जिला बार एसोसिएशन में शासकीय अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रशांत सिंह अटल उपस्थित रहे। शासकीय अधिवक्ताओं ने व्यवहारिक मांगो की ओर ध्यान आकर्षित कराया,अटल जी ने धैर्य पूर्वक सुना। बार कौंसिल ने अधिवक्ताओं की कल्याणकारी की योजनाओं के विषय में बताया और अधिवक्ता कल्याण निधि योजना में सदस्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में शासकीय अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न व्यवहारिक मांगों को प्रमुखता से उठाया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/ghg-2025-09-23-10-51-44.jpg)
बैठक में शासकीय अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न व्यवहारिक मांगों को प्रमुखता से उठाया और मुख्य अतिथि ने धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी। बार काउंसिल के सदस्य ने अधिवक्ताओं को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और अधिवक्ता कल्याण निधि योजना में सदस्यता के लिए प्रेरित किया।
अजय कुमार गुप्ता जिला शासकीय अधिवक्ता, नितिन गुप्ता जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, संजीव अग्रवाल, राजीव त्यागी, राजीव कौशिक, मनोज गुप्ता, शिव कुमार राणा, भूकन सिंह,नीलम शर्मा,महेंद्र कश्यप, आनंद पाल इसके अलावा, अनिल पाल सिंह, प्रकाश वीर सिंह, हरप्रसाद और सोमपाल सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप