/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/fdgr-2025-09-10-10-34-40.jpg)
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मनन सभागार में बैठक Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मनन सभागार में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग को बढ़ावा देना रहा।
राजभाषा अनुपालन में किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी
बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) परितोष गौतम ने की। उन्होंने कहा कि राजभाषा अनुपालन में किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। फाइलों पर टिप्पणियाँ हिंदी में लिखना, निरीक्षण के समय हिंदी प्रगति का विशेष उल्लेख करना और निरीक्षण रिपोर्ट को हिंदी में तैयार करना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से मंडल राजभाषा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगा।
अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एस.पी. तिवारी ने भी कार्यालयीन कार्यकाज में हिंदी का व्यापक इस्तेमाल करने पर बल दिया। वहीं, राजभाषा अधिकारी जी.पी.एस. चौहान ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों और अब तक की प्रगति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में मंडल की विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाश