/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/K4Sso8NIfSv7AtobcgYI.jpg)
फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी ।
दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल के ग्राउंड पर शनिवार को सर सय्यद व मैथोडिस्ट स्कूलों की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। खेल के बीच में दर्शकों की तालियों का शोर पूरे मैदान में गूंजता रहा, जिससे खिलाड़ियों में जोश और उत्साह बना रहा।
यह भी पढ़ें: Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार
खिलाड़ियों ने एक के बाद एक जड़े गोल
डीपीजीएस स्कूल में अस्मिता खेलो इंडिया के तहत उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल एसोसिएश्न द्वारा वूमैंस अंडर-15 फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें पहला मैच सर सय्यद व मैथोडिस्ट के बीच पहला मुकाबला खेला गया। मैच में मैथोडिस्ट कालेज की छात्रा ऐश्वर्या ने गोल की बरसात कर हैट्रिक मारी। पहले मध्यअंतर में टीम ने 3-0 का स्कोर खड़ा किया। दूसरे हाफ में ऐश्वर्या ने दो और गाोल करके स्कोर 5-0 कर दिया। जबकि अंतिम वक्त में टीम की खिलाड़ी विशी ने एक गोल मारकर टीम ने स्कोर को 6-0 पर पहुंचा दिया। ऐसे में डीपीजीएस के खिलाड़ियों ने मैथोडिस्ट के आगे घुटने टेक दिए। इस मैच पर मैथोडिस्ट का कब्जा रहा।
यह भी पढ़ें: Moradabad: अवैध अतिक्रमण पर गरजा निगम का बुलडोजर
दोनों टीमों के बीच रहा कड़ा मुकाबला
वूमैंस लीग का दूसरा मैच डीपीजीएस और जेडएफए के बीच हुआ। यह मुकाबला देखने लायक रहा। इस मुकाबले के बीच टीमों ने पूरा दम-खम लगाया,मगर दोनों ही टीम एक-दूसरे के खिलाफ गोल करने में असफल रही,जिस वजह से दोनों ही टीम का स्कोर 0-0 रहा। फिलहाल एमपीएस स्कूल की टीम भी वूमैंस लीग में शामिल थी, मगर परीक्षा होने के खिलाड़ी मैच में शामिल नहीं हो सके। इस वजह से आज दो ही टीमों के बीच मैच खेले गए। इस मौके पर मुख्य अतिथी महिल विंग की सचिव माधुरी देवी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उस्मान खान,निशिता,रेनू कांबूज,राजकुमारी, मुहम्मद फुरकान, उपाध्यक्ष मुहम्मद अरकान,सहायक सचिव आमिर मिर्जा,फहीम अहमद आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल