Advertisment

खनन माफियाओं ने नौ हजार घन मीटर कर दी खुदाई तब चला एसडीएम को पता...

खनन माफियाओं ने जब नौ हजार घन मीटर तक खुदाई कर दी। तब जाकर एसडीएम को पता चला और उन्होंने जांच करवाई जो सच साबित हुई है। इसकी जांच करने के निर्देश राजस्व निरीक्षक को दिए।

author-image
Anupam Singh
एडिट
ेंूमतहीउ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

खनन माफियाओं ने जब नौ हजार घन मीटर तक खुदाई कर दी। तब जाकर एसडीएम को पता चला और उन्होंने जांच करवाई जो सच साबित हुई है।  इसकी जांच करने के निर्देश राजस्व निरीक्षक को दिए। राजस्व निरीक्षक और टीम ने जांच में 9000 घन मीटर भूमि पर इसी गांव के चार लोगों द्वारा बिना अनुमति के खनन करते हुए पाये जाने की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को दी है।

यह भी पढ़ें:टूटी सड़कें, खंडहर बिल्डिंग और गंदगी का ढेर बना नवीन मंडी मुरादाबाद की पहचान

 उप जिलाधिकारी ने अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की है। उप जिलाधिकारी संत दास पवार को अवैध खनन कराए जाने की शिकायत मिली जिस पर उनके निर्देश पर राजस्व टीम क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर चौहरा पहुंची। यहां गांव निवासी अरमान अली पुत्र हमीद को गाटा संख्या 119 पर 3000 घन मीटर भूमि, इंतजार पुत्र इम्तियाज आदि को गाटा संख्या 120 पर 640 घन मीटर भूमि, अब्दुल पुत्र अली हसन आदि को गाटा संख्या 121 पर 2025 घन मीटर इरफान पुत्र अता हुसैन आदि को गाटा संख्या 132 पर 3500 घन मीटर पर खेत स्वामियों एवं खनन करता बिना अनुमति के खनन करने की आख्या पर उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया है। उप जिलाधिकारी संत दास पवार ने बताया कि खनन के दोषियों से रॉयल्टी एवं जुर्माना वसूल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ

Advertisment
Advertisment