Advertisment

Moradabad: राज्यमंत्री ने नागरिक सुरक्षा से जुड़े स्वयंसेवकों के साथ सर्किट हाउस के सभागार में की बैठक।

Moradabad: होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद के नागरिक सुरक्षा से जुड़े स्वयंसेवकों के साथ बैठक की।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

नागरिक सुरक्षा से जुड़े स्वयंसेवकों के साथ बैठक Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद के नागरिक सुरक्षा से जुड़े स्वयंसेवकों के साथ बैठक की। उन्होंने मुरादाबाद में स्वयंसेवकों की संख्या को संतोषजनक बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि महिला स्वयंसेवकों की भागीदारी को और बढ़ाया जाना चाहिए।

नागरिक सुरक्षा से जुड़े स्वयंसेवकों के साथ बैठक की

राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल ने नागरिक सुरक्षा की अहमियत को उजागर किया है। ऐसे समय में स्वयंसेवकों ने जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाकर अपनी सेवाभावना का परिचय दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक युवाओं को इस मुहिम से जोड़ें और उनमें सेवा भाव विकसित करें। 

राज्यमंत्री ने कहा, “नि:स्वार्थ सेवा कभी निष्फल नहीं जाती। समाज के किसी भी कोने में जब भी सेवा का अवसर मिले, वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अपने कार्यों से पहचान बनाएं।” बैठक में नगर मजिस्ट्रेट किन्सुक श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिकारी और स्वयंसेवक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

Advertisment

यह भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण

यह भी पढ़ें: बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश

Advertisment
Advertisment