/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/ssp-1-2025-10-02-15-43-35.jpg)
एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू किया Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत रन फॉर एम्पावरमेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स मुरादाबाद से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
दौड़ मुरादाबाद पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर नगर क्षेत्र में होते हुए पुनः पुलिस लाइन में ही सम्पन्न हुई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/ssp-2025-10-02-15-45-22.jpg)
कार्यक्रम में एसएसपी, एसपी सिटी एवं एसपी देहात व अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दौड़ में सम्मिलित हुए। दौड़ मुरादाबाद पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर नगर क्षेत्र में होते हुए पुनः पुलिस लाइन में ही सम्पन्न हुई। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, छात्राएँ, पुलिसकर्मी, नागरिक और "Yes Wonder Woman Club" के सदस्य शामिल हुए। इस रन फॉर एम्पावरमेंट के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने समाज में महिलाओं के प्रति सुरक्षा, सम्मान और समान अवसरों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
मिशन शक्ति अभियान उत्तर प्रदेश शासन की विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ
यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश