/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/qJLHyQEQEw5wtSAJ1rvJ.jpg)
नवीन मंडी परिसर में व्यापारियों को संबोधित करते विधायक रितेश गुप्ता व अन्य।
मुरादाबाद नवीन मंडी परिसर की करोड़ों रुपये की जमीन कब्जा करने वाले व्यापारियों के समर्थन में शहर विधायक रितेश गुप्ता उत्तर पड़े हैं। उन्होंने व्यापारियों को पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार है। अब वह नवीन मंडी परिसर में बुलडोजर नहीं चलने देंगे। व्यापारियों की बातों को लखनऊ तक ले जाएंगे। आज मुरादाबाद नवीन मंडी समिति के प्रांगण में आयोजित बैठक में व्यापारियों की हां में हां मिलाते हुए शहर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा की बुलडोजर अपराधियों, माफियाओं के लिए है कारोबारी के लिए नहीं। इसलिए आप लोगों की मांग जायज है, पहले आप लोगों को स्थापित किया जाए। उसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।
मंडी अधिकारियों पर भड़के विधायक
नवीन मंडी में कारोबार करने वाले व्यापारियों के समर्थन में विधायक रितेश गुप्ता ने आगे कहा कि जब आप लोग को लाइसेंस मंडी की ओर से बनाया जा रहा था तो उस समय मंडी के अधिकारी कहां थे? मंडी के अधिकारियों को यह नहीं सोचना चाहिए था कि जब दुकानों की संख्या ढाई सौ है तो 750 लाइसेंस अधिकतम क्यों बनाया गया?उन्होंने कहा कि अगर लाइसेंस दे दिया और किसी तरह से व्यापारियों ने जमीन को घेर कर अपने फल सब्जियों को रखने के लिए निर्माण कराया और वहां से वह कारोबार कर रहे हैं तो यह तो जायज है। व्यापारी भी आखिर मंडी को टैक्स देते हैं। आगे उन्होंने व्यापारियों को भरपूर आश्वासन दिया कि वह यहां के डीएम से बात करेंगे। लखनऊ जाएंगे। सीएम से बात करेंगे। मगर अब बुलडोजर नवीन मंडी परिसर में नहीं चलने देंगे। इस पर व्यापारियों ने विधायक रितेश गुप्ता के समर्थन में नारेबाजी की और कहा कि वह विधायक के साथ लखनऊ चलने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर