/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/yjyjyj-2025-07-03-10-41-05.jpg)
मौके पर छानबीन करती पुलिस Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। भाजपा विधायक रितेश गुप्ता के भाई सौरभ गुप्ता की शराब की दुकान पर बुधवार रात सनसनीखेज हमला हुआ। दुकान पर काम करने वाले दो सेल्समैनों पर पांच बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना रात करीब 11 बजे की है जब सेल्समैन दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
मौके पर पहुंची पॉलीवे ने छानबीन शुरू की
पीवीआर सिनेमा के पास स्थित शराब की दुकान के बाहर दो बाइक पर सवार होकर आए पांच हमलावरों ने सेल्समैनों को घेर लिया। पहले गाली-गलौज की, फिर बेल्टों से बेरहमी से पीटा और गला दबाने की भी कोशिश की। हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर थाना सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घायल सेल्समैनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हमले के पीछे रंजिश या फिर किसी आपराधिक गिरोह की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। घटना से सौरभ गुप्ता समेत व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि