/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/thana-civil-line-2025-09-01-13-00-18.png)
वाईबीएन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ कथित अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मकान मालिक के बेटे प्रभात और उसके माता-पिता मनोज कुमार गोला व ममता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अगले दिन बेटी ने अपनी मां को बताया
पुलिसकर्मी परिवार के अनुसार, 1 अगस्त को पत्नी अपने पति के साथ बाजार गई थी और घर में उनकी दस साल की बेटी अकेली थी। दो घंटे बाद घर लौटने पर बेटी रो रही थी। पूछने पर उसने तत्काल कुछ नहीं बताया। अगले दिन बेटी ने अपनी मां को बताया कि प्रभात शौचालय में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे और उसके भाई को नुकसान पहुंचाएगा।
इसके बाद भी आरोप है कि प्रभात अक्सर बच्ची के साथ छेड़खानी करता रहा। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए