Advertisment

Moradabad: विकास भवन में मासिक समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायत

Moradabad: जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने पैरामीटर सुधारने और लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

किसी भी तरह कि लापरवाही बर्दाश नहीं कि जाएगी 

उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने पर विशेष जोर दिया। औद्योगिक विकास, आबकारी, मंडी, स्मार्ट सिटी, गरीबी उन्मूलन और भूतल एवं खनिकर्म में रैंकिंग गिरने पर कड़ी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुधार न करने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्री, बिजली व्यवस्था, पीएम सूर्यघर, जल नियोजन, लोक निर्माण, मत्स्य संपदा, प्राथमिक शि क्षा, और पिछड़ा वर्ग कल्याण की शादी अनुदान योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर भी असंतोष व्यक्त किया गया।

उन्होंने कहा कि फील्ड विजिट न करने से जनपद की रैंकिंग पर नकारात्मक असर पड़ रहा है, जिसे सुधारना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बिजली विभाग को ट्रिपिंग कम करने, पशुपालन विभाग को बाढ़ग्रस्त इलाकों में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने और वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, डिप्टी सीएमओ, परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रामगंगा में 22 घंटे पेड़ से लटका रहा युवक, मौत के मुंह से लौटकर जीती जिंदगी

यह भी पढ़ें:गंगा नदी के उफान से गुन्नौर के दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में

यह भी पढ़ें:हृदयपुर में गैस लाइन फटने से मचा हड़कंप, सप्लाई रोककर इंजीनियरों ने मौके पर हालात संभाले

Advertisment
Advertisment
Advertisment