/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/QdLabqFrCdsdM0q0Xyte.jpeg)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
डकैती के एक मामले में चोरी का माल खरीदने के संबंध में आंध्र प्रदेश की पुलिस ने बिलारी के सर्राफा कारोबारी के यहां छापेमारी की और एक सर्राफा कारोबारी से पूछताछ की। आज दिन में बिलारी के सराफा बाजार में एक दुकान पर आंध्र प्रदेश पुलिस पहुंची।
यह भी पढ़ें: Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब
आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ यूपी पुलिस भी साथ थी। इसके अलावा कुछ बदमाश भी साथ में थे, जिन्होंने बताया कि उन्होंने डकैती का सामान बिलारी में सर्राफा की दुकान पर बेचा था, लिहाजा सर्राफा कारोबारी से आंध्र प्रदेश की पुलिस ने पूछताछ की। काफी देर तक पूछताछ के बाद पुलिस ने जांच जारी रखी। आंध्र प्रदेश से आई पुलिस में स्थानीय लोगों और पत्रकारों को कुछ भी बताने से इनकार किया। उनके मुताबिक जांच चल रही है संलिप्त पाए जाने पर सर्राफा कारोबारी पर कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ आंध्र प्रदेश में मुकदमा कायम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Moradabad: यंग भारत की खबर का असर, मंडी समिति की दुकानों पर चला बुलडोजर
यह भी पढ़ें: ये छात्रा है या उड़नपरी,खेल के मैदान में भरती है फर्राटा,अब पुलिस में देगी अपनी सेवा