Advertisment

Moradabad: बाइकर्स गैंग ने महिला के कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल छीने,जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद- चंदौसी राजमार्ग पर बाईपास के नजदीक बाइकर्स गैंग ने बेटे के साथ मुरादाबाद जा रही मां के कान ने कुंडल खींच कर फरार हो गए । कुंडल खींचने के दौरान महिला हादसे से बाल बाल बच गई।

author-image
Roopak Tyagi
fgh

फोटो:कोतवाली मैनाठेर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मैनाठेर थाना क्षेत्र स्थित मुरादाबाद- चंदौसी राजमार्ग पर बाइकर्स गैंग का आतंक देखने को मिला। यहां बाइकर्स गैंग ने बाइक पर बैठी महिला को अपना निशाना बना डाला। गैंग ने महिला के कुंडल खींच लिए। इस हादसे में महिला बाल बाल बची। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने बेटे के साथ रिश्तेदारी में आई थी। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ मुरादाबाद जा रही थी। जैसे ही दोनों हाईवे पर पहुंचे तभी बाइकर्स गैंग ने महिला के कानों पर झपट्टा मार दिया और कुंडल लूटकर फरार हो गए।घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस से की है।

कुंडल लूटकर फरार हुआ बाइकर्स गैंग 

रामपुर जिले की रम्पुरा निवासी महिला सुशीला अपने बेटे विशेष के साथ कुंदरकी रिश्तेदारी में आई थी। मंगलवार शाम को महिला अपने बेटे के साथ घर वापस लौट रही थी इस दौरान मुरादाबाद चन्दौसी हाइवे पर अज्ञात बाइकर्स गैंग ने हाइवे पर महिला के कुंडल खींच लिए और फरार हो गए। घटना के समय बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे महिला और उसका बेटा बाल बाल बच गए। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।

मुकदमा दर्ज कर कराई जा रही है जांच

Advertisment

थाना प्रभारी निरीक्षक किरन पाल का कहना है कि विशेष और उसकी मां सुशीला ने अज्ञात व्यक्ति पर कुंडल झपटकर भाग जाने का मामला बताया था। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment