Advertisment

Moradabad News: मुरादाबाद में गर्भवती महिला को घर से निकालने का मामला: पति समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज

Moradabad News: एसएसपी के आदेश पर कुंदरकी पुलिस ने पीड़ित महिला के पति जमाल खां सहित अफजाल, कमाल, सुहाना, शवीनैन, और अमीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में एक गर्भवती महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका निकाह दस महीने पूर्व हुआ था और निकाह के बाद ससुराल में उसे कुछ दिन तक ठीक रखा गया। लेकिन जब वह गर्भवती हुई, तो उसके पति और ससुराल वाले उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

पति और ससुराल वालों ने उससे अतिरिक्त दहेज के रूप में दस लाख रुपये की मांग की

मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली  महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उससे अतिरिक्त दहेज के रूप में दस लाख रुपये की मांग की। जब उसने असमर्थता जताई, तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने उसे धक्के देकर घर से भी निकाल दिया और कहा कि अगर वह घर वापस आई, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

एसएसपी के आदेश पर कुंदरकी पुलिस ने पीड़ित महिला के पति जमाल खां सहित अफजाल, कमाल, सुहाना, शवीनैन, और अमीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट

यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार

Advertisment
Advertisment